Affiliated Marketing मित्रो affiliate मार्केटिंग ऑनलाइन कमाई का सबसे बढ़िया और ज्यादा पैसे कमाने का चांस प्रदान करती है। Affiliated मार्कर्टिंग का मतलब एडवरटाइजिंग से आसान भाषा कहा जाये तो आप किसी कंपनी के प्रचारक बनकर कमाना। इसे कुछ Example से समझते हैं , मान लीजिए आपका ब्लॉग या वेबसाइट किसी प्रोडक्ट के बारे में Review करता है , या उससे संबंधित सूचना प्राप्त होता है तो आप उस कंपनी से संपर्क कर उस कंपनी का पोस्टर व बैनर लगाकर अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर उस कंपनी प्रचार कर सकते है । जो कंपनी उसके बदले आपको कुछ कमीशन प्रदान करती है। 1- मान लीजिए आपका ब्लॉग या वेबसाइट किसी बुक , मोबाइल , इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की जानकारी देता है तो आप कुछ विश्वसनीय कंपनी से जुड़कर काम कर सकते हैं। 1- Ebay 2- Amazon 3- Flipcart 4- Snapdeal आदि। ये सारी कंपनिया ऑनलाइन शॉपिंग कराती हैं जहाँ से आप इन से जुड़कर इनके प्रोडक्ट को सेल्स कराकर कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।
A Blog for Hindi Tutorial