Skip to main content

Online Make Money In Hindi

Affiliated Marketing
मित्रो affiliate मार्केटिंग ऑनलाइन कमाई का सबसे बढ़िया और ज्यादा पैसे कमाने का चांस प्रदान करती है।Affiliated मार्कर्टिंग का मतलब एडवरटाइजिंग से आसान भाषा कहा जाये तो आप किसी कंपनी के प्रचारक बनकर कमाना। इसे कुछ Example से समझते हैं,
मान लीजिए आपका ब्लॉग या वेबसाइट किसी प्रोडक्ट के बारे में Review करता है, या उससे संबंधित सूचना प्राप्त होता है तो आप उस कंपनी से संपर्क कर उस कंपनी का पोस्टर बैनर लगाकर अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर उस कंपनी प्रचार कर सकते है जो कंपनी उसके बदले आपको कुछ कमीशन प्रदान करती है।
1- मान लीजिए आपका ब्लॉग या वेबसाइट किसी बुक , मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की जानकारी देता है तो आप कुछ विश्वसनीय कंपनी से जुड़कर काम कर सकते हैं।
1- Ebay
2- Amazon
3- Flipcart
4- Snapdeal आदि।
ये सारी कंपनिया ऑनलाइन शॉपिंग कराती हैं जहाँ से आप इन से जुड़कर इनके प्रोडक्ट को सेल्स कराकर कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Web Designing

प्रिय मित्रों वेब डिजाइनिंग वह प्रक्रिया हैं जिसमे हम अपने वेब के पेज को ग्राफ़िक्स, ऑडियो, विडियो, चित्रो व एनीमेशन के माध्यम डिजाईन किया जाता हैं। वेब डिजाइनिंग दो प्रकार का होता हैं। 1- डायनामिक डिजाईन 2- स्टेटिक डिजाईन 1- डायनामिक डिजाईन इस प्रकार के डिजाईन में विशेष ध्यान और क्रिएटिविटी की जरुरत होती है और साथ में यूजर का ख्याल रखकर तैयार किया जाता है। आसान शब्दो में कहा जाये तो डायनमिक पेज में ऑडियो , विडियो, एनीमेशन, चित्रो का पूरा प्रयोग किया जाता है और इसमें css, jquery ,जावास्क्रिप्ट का ज्ञान होना आवश्यक हैं। इसकी लगत भी अधिक होती है। आप यह मानकर चलिये की अगर स्टेटिक पेज की कीमत 500 प्रति पेज डिज़ाइनर लगाता है तो डायनामिक पेज कीमत इससे अधिक होगी जैसे वह 1000 रूपये भी हो सकता या अधिक। 2- स्टेटिक डिजाईन स्टेटिक डिजाईन में कुछ चित्र, लाइन्स, बॉर्डर को मिलाकर बनाया जाता है। इसमें आप को बस HTML स्क्रिप्ट भाषा का ज्ञान होना  चाहिए अब तो जूनियर के बच्चों को भी सिखाया जाता हैं नोट:- प्रिय मित्रों आप अपने सुझाव या अन्य कोई वेब डिजाईन से सम्बंधित प्रश्न पूछ ...

Shorten link hindi

Shorten Link in hindi नमस्कार मित्रों मित्रो अगर आपके ब्लॉग या वेब साइट पर कोई फाइल, ग्राफ़िक, विडियो या अन्य कोई फाइल डाउनलोड करने के लिए बनाया है तो यह आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा। आप इससे एक दिन में कम से कम $5 डॉलर तक कमा सकते हैं। दूसरा फायदा आपके लिंक को शार्ट कर के मिल जाता है जो आप सोशल मीडिया, यूट्यूब , कही भी शेयर कर सकते हैं। इस लिंक पर जितने भी यूजर क्लिक करेगें उसी के हिसाब से कंपनी पेड करती है। जिससे कंपनी का advertise भी हो जाता है उसी के आपको पैसे मिलते है। कंपनी आपको जो शार्ट लिंक provide करती है उसी में अपना ads लगा देती है। जब कोई यूजर उस लिंक पर क्लिक कर खोलता है तो कंपनी एक पेज पार्ले जाती है । जहाँ पर कंपनी का ऐड होता है। कुछ सेकंड के बाद Skip This Ad मिलता है।जहाँ यूजर के क्लिक करने के बाद फाइल डाउनलोड लिंक मिलता है। 1- कंपनी आपको कम से कम $5 डॉलर हो जाने पर ही आपको पे करती है। अलग अलग कॉम्पनिये के अलग अलग term एंड condition है। पहले आप उसको ध्यान से पढ़ ले उसके बाद ही अप्लाई करें। 2- अगर आपके व्यूअर के देशों के आधार पर ही पे करती है। मतलब आपके यूजर अगर US से...

photoshop 7 book cover part 2