प्रिय मित्रों वेब डिजाइनिंग वह प्रक्रिया हैं जिसमे हम अपने वेब के पेज को ग्राफ़िक्स, ऑडियो, विडियो, चित्रो व एनीमेशन के माध्यम डिजाईन किया जाता हैं। वेब डिजाइनिंग दो प्रकार का होता हैं। 1- डायनामिक डिजाईन 2- स्टेटिक डिजाईन 1- डायनामिक डिजाईन इस प्रकार के डिजाईन में विशेष ध्यान और क्रिएटिविटी की जरुरत होती है और साथ में यूजर का ख्याल रखकर तैयार किया जाता है। आसान शब्दो में कहा जाये तो डायनमिक पेज में ऑडियो , विडियो, एनीमेशन, चित्रो का पूरा प्रयोग किया जाता है और इसमें css, jquery ,जावास्क्रिप्ट का ज्ञान होना आवश्यक हैं। इसकी लगत भी अधिक होती है। आप यह मानकर चलिये की अगर स्टेटिक पेज की कीमत 500 प्रति पेज डिज़ाइनर लगाता है तो डायनामिक पेज कीमत इससे अधिक होगी जैसे वह 1000 रूपये भी हो सकता या अधिक। 2- स्टेटिक डिजाईन स्टेटिक डिजाईन में कुछ चित्र, लाइन्स, बॉर्डर को मिलाकर बनाया जाता है। इसमें आप को बस HTML स्क्रिप्ट भाषा का ज्ञान होना चाहिए अब तो जूनियर के बच्चों को भी सिखाया जाता हैं नोट:- प्रिय मित्रों आप अपने सुझाव या अन्य कोई वेब डिजाईन से सम्बंधित प्रश्न पूछ ...
A Blog for Hindi Tutorial
Comments
Post a Comment